मुंबई में लगातार तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। IMD ने रेड अलर्ट जारी कर कहा है कि मुंबई के अलावा मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
महाराष्ट्र का भीषण बारिश से बुरा हाल है. मुंबई में भी शुक्रवार से बारिश कहर बनकर रस रही है. शनिवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कों पर कई फीट पानी जमा हो गया है. जिसकी वजह से आम लोगों को बहत ही परेशानी हो रही है. मुंबई को पूरे दन बारिश से राहत मिली नहीं दिख रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि ठाणे के लिए 16 और 17 अगस्त का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. इस दौरान एक जगह पर लैंडस्लाइड भी हुआ है

